Madhubani News. डीएम ने किया विभिन्न योजनाओं की जांच, दिया कई निर्देश
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बिस्फी पंचायत में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल-जल योजना, पीडीएस की दो दुकानें एवं स्थानीय विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी का निरीक्षण किया.
Madhubani News. बिस्फी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बिस्फी पंचायत में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल-जल योजना, पीडीएस की दो दुकानें एवं स्थानीय विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी का निरीक्षण किया. विद्यालय में निर्माणाधीन दो शौचालय को अविलंब कार्य संपन्न कराने का उन्होंने विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया. पीडीएस की दोनों दुकानें निरीक्षण क्रम में सही पाया. नल-जल योजना के तहत कई जगहों पर नल से पानी नहीं आने की शिकायत आम लोगों ने किया. डीएम ने कहा कि जहां पानी नल से नहीं निकल रहा है अविलंब उन नल की मरम्मत करवा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन, हर घर नल जल योजना एवं पैक्स गोदाम की जांच की. वहीं डीएम स्थानीय टीपीसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों के साथ एक बैठक की. बैठक में कहा कि जहां कहीं भी नल जल योजना के तहत पानी नहीं आ रहा है इसका मुख्य कारण लाभुकों के द्वारा 30 रुपए का भुगतान नहीं किया जाना है. प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया से कहा कि 30 रुपए प्रति माह जमा करना आवश्यक है. ऐसा करने से जहां कहीं भी पानी आने में दिक्कत हो रही है उसकी मरम्मत करवाने में सुविधा होगी. लाभुकों को पानी नहीं मिलने की शिकायत नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीना में यहां एक नये सीओ का पदस्थापन कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान बीडीओ बसंत कुमार सिंह, एमओ धीरेन्द्र कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, राकेश कुमार यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है