Madhubani News : जनता दरबार में डीएम ने सुनी लोगों की शिकायतें
जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया.
मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया. मौके पर जिलाधिकारी ने सभी परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस परिप्रेक्ष्य में कुल 61 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. बेनीपट्टी निवासी बेचन राम द्वारा खतियान जमीन बेलगान होने से उसका लगान निर्धारित करने से संबंधित आवेदन दिया. रहिका निवासी लाल दाई देवी ने उनकी जमीन पर परिजन द्वारा घर बनाने से मना करने से संबंधित आवेदन दिया. झंझारपुर निवासी बलदेव मुखिया द्वारा उनके निजी जमीन पर उनके परिजन द्वारा कब्जा किए जाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधित शिकायत किया. बेनीपट्टी निवासी प्रियंका कुमारी द्वारा राशि वापसी से संबंधित आवेदन दिया. मधवापुर में मुखियापट्टी पंचायत के मुखिया द्वारा मुखियापट्टी पंचायत में सरकारी भूमि होने के बावजूद ग्राम पंचायत से दूर पंचायत भवन बनाने सा संबंधित शिकायत किया. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार अपर समाहर्ता शैलेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है