लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों के भुगतान को ले डीएम ने की पहल
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रतिनियुक्ति कर्मियों के दैनिक यात्रा भत्ता भुगतान के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त जोनल, सुपर जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों के दैनिक यात्रा भत्ता भुगतान के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने डीडीसी, प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है पिछले 11 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों के दैनिक यात्रा भत्ते के भुगतान के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों का बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. जिसमें से अभी तक केवल अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा में प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी की सूची उपलब्ध कराई गई है. 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक संबंधित कर्मियों का सत्यापित सूची उपलब्ध नहीं कराया जाना खेदजनक है. डीएम ने कहा है कि लोकसभा चुनाव का कार्य समाप्त हुए 1 माह से अधिक हो चुका है. प्रतिनियुक्त कार्मिकों द्वारा यात्रा दैनिक भत्ता के भुगतान के लिए विभिन्न माध्यमों से अनुरोध किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों की पहचान करने के लिए प्रतिनियुक्त कार्मिक को दैनिक यात्रा भत्ता भुगतान के लिए प्रतिनियुक्ति संबंधित पदाधिकारी कार्मिक की बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड सॉफ्टवेयर एवं हार्ड प्रति में तीन दिनों के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसमें बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है