10 अमीन का हुआ स्थानांतरण
जिले के विभिन्न अंचलों एवं अन्य कार्यालय में तीन वर्षों या उससे अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित 10 अमीन को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानांतरित करते हुए दूसरे अंचलों में पदस्थापन किया है.
मधुबनी . जिले के विभिन्न अंचलों एवं अन्य कार्यालय में तीन वर्षों या उससे अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित 10 अमीन को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानांतरित करते हुए दूसरे अंचलों में पदस्थापन किया है. स्थानांतरित होने वाले अमीन में अतहर इमाम को राजनगर अंचल से बेनीपट्टी अंचल, प्रदीप बैठा को पंडौल अंचल से राजनगर अंचल, कौशल कुमार को बाबूबरही अंचल से जयनगर अंचल, सुनील कुमार सिंह द्वितीय को जयनगर अंचल से बासोपट्टी अंचल तबादला किया गया. दूसरी ओर मुन्ना कुमार को बेनीपट्टी अंचल से बिस्फ़ी अंचल, विपिन कुमार को झंझारपुर अंचल से लखनौर अंचल, सुनील कुमार सिंह प्रथम को अंधराठाढ़ी अंचल से जिला भू अर्जन कार्यालय, खुर्शीद आलम को मधेपुर अंचल से खुटौना अंचल,अनिल कुमार को खुटौना अंचल से मधेपुर अंचल, कमलेश कुमार को जिला भूअर्जन कार्यालय से खजौली अंचल पदस्थापना की गई है. इन्हें सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को जिला भू अर्जन कार्यालय में भी प्रतिनियुक्त किया गया है. स्थानांतरित अमीन को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने अधीनस्थ प्रभारों का आदान-प्रदान कर नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. इस अवधि तक नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान नहीं करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अंचल अधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया है कि स्थानांतरित अमीन को नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने के लिए समय पर विरमित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है