प्रभात इंपैक्ट :: राज कैनाल पर मिट्टीकरण मामले में डीएम ने डीआरएम को लिखा पत्र
राज केनाल को रेलवे द्वारा मिट्टीकरण कर भर दिए जाने के कार्य को प्रभात खबर द्वारा 29 मई के अंक में समाचार प्रकाशन के बाद मामले को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने संज्ञान लिया है.
मधुबनी. राज केनाल को रेलवे द्वारा मिट्टीकरण कर भर दिए जाने के कार्य को प्रभात खबर द्वारा 29 मई के अंक में समाचार प्रकाशन के बाद मामले को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने संज्ञान लिया है. डीएम ने मामले को लेकर रेलवे के डीआरएम समस्तीपुर,को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द राज कैनाल से रेलवे के संवेदक द्वारा मिट्टीकरण किये गए कार्य को हटाकर नाला को साफ कराएं. डीएम ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में राज कैनाल की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है. जिससे शहर का लगभग 30 प्रतिशत आबादी का जल निकासी होता है. पर हाल में कुछ दिनों पूर्व माल गोदाम रोड स्टेशन के पास हनुमान मंदिर के निकट रेलवे के संवेदक द्वारा अचानक से मिट्टी भरकर राज कैनाल के पानी के बहाव को बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम द्वारा 27 मई को जेसीबी एवं मैन्युअल मजदूरों की सहायता से चार घंटे तक कार्य कर राज केनाल के जल बहाव को चालू कराया गया. जिसे पुनः 27 मई की रात में ही रेलवे के संवेदक द्वारा मिट्टी से भर दिया गया. 28 मई को नगर आयुक्त नगर निगम मधुबनी द्वारा आपसे ( डीआरएम) बातचीत कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए राज कैनाल के जल बहाव चालू कराने का आग्रह किया था. डीएम ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि आपके द्वारा इस समस्या के निराकरण एक दो दिनों में करने का आश्वासन उन्हें दिया गया था. साथ ही जिला प्रशासन के स्तर से एक लीव परमिशन के आवेदन की अपेक्षा भी की गयी है. ताकि कैनाल स्थल को छोड़ने की विधिवत (रेगुलराइज) किया जा सके.
कई मुहल्लों का होता है जल निकासी
डीएम ने कहा है कि राज केनाल के माध्यम से शहर के शंकर चौक, तिलक चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, आदर्श नगर, गौशाला मुहल्ला, मुरली मनोहर मंदिर, बीएन झा कॉलोनी एवं अन्य मुहल्लों का जल निकासी होता है. राज केनाल के कुछ भाग को रेलवे के द्वारा मिट्टीकरण कर दिए जाने के कारण मुख्य रुप से बरसात के दिनों में जल निकासी अवरुद्ध हो जाने के कारण भीषण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है, तथा जल निकासी से प्रभावित लोगों के द्वारा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किए जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. डीएम ने राज कैनाल पर मिट्टीकरण किये गए कुछ भाग को नियमित जल बहाव के लिए किसी भी तरह के निर्माण कार्य से मुक्त करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है