चुनावी कार्य में न करें कोताही

सफलता के लिए बीएलओ तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:15 PM

जयनगर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में सामुदायिक प्रशिक्षण भवन परिसर में मतदान केन्द्र-स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया. निर्वाचकों को निर्वाचक सूची में उनके विवरण के बारे में बताया गया. बीडीओ ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता के लिए बीएलओ तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है. सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ पर हर शनिवार और रविवार को कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. स्वीप-मतदाता सूची में नाम, बूथ पर एएमएफ की उपलब्धता, मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज़ों, टोल फ्री नंबर 1950 आदि के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सभी मतदान केन्द्र पर पदाधिकारी अपने मतदान केन्द्र के मतदाता सूची में वर्णित सभी निर्वाचकों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version