19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में समय से नहीं आते चिकित्सक व कर्मी

. प्रखंड क्षेत्र स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. एक वर्ष पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाली का शिकार है.

लखनौर . प्रखंड क्षेत्र स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. एक वर्ष पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाली का शिकार है. जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर यहां ग्रहण लगता दिख रहा है. पहले समय-समय पर अस्पताल में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को आसानी से मिल जाती थी. लेकिन वर्तमान में लोग इससे वंचित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि सिर्फ कागज पर ही काम हो रहा है. लोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है. सीएचसी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मी के लेट लतीफी को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बायोमेट्रिक मशीन लगाया. जो खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समय से अस्पताल नहीं आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं. अस्पताल में न एक्स-रे मशीन नहीं रहने कारण निजी एक्स-रे मशीन से एक्स-रे कराना पड़ता है. सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल दो एमबीबीएस डॉक्टर, एक डेंटल, पांच आयुष चिकित्सा, 22 एएनएम कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सीएचसी के ओपीडी में तकरीबन 50 मरीजों का इलाज किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें