Madhubani News : डेंगू व चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट से चिकित्सक हुए अवगत
Madhubani News : डेंगू एवं चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट के लिए जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व निजी अस्पताल के चिकित्सकों को मंगलवार को मॉडल अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
Madhubani News : डेंगू एवं चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट के लिए जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व निजी अस्पताल के चिकित्सकों को मंगलवार को मॉडल अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया और एसीएमओ डॉ. आरके सिंह ने दीप जलाकर किया. कार्यशाला का संचालन डेंगू के नोडल नोडल पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से दिया गया. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के एमओआईसी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने भाग लिया.
Madhubani News : छतों पर या घर के अंदर पानी जमा न होने दें
कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों को डेंगू के मरीज को प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित कर समुचित इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई. ताकि चिकित्सक समय से सही उपचार शुरू कर बीमारी की जटिलताओं पर रोका लगायी जा सके. कार्यक्रम में डेंगू एवं चिकनगुनिया के निदान के साथ ही रोगियों को प्रतिवेदित करने और व्यापक निरोधात्मक काम शुरू करने पर भी बल दिया गया. ताकि डेंगू के प्रसार पर रोक लगाई जा सके.
सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर घरों के आसपास बिखरे टूटे फूटे बर्तनों, गमलों, टायर, छोटे छोटे प्लास्टिक या कागज के डिस्पोजेबल कप में जमा बारिश के पानी में अंडे देती है. इसे रोकने के लिए घरों के आस-पास, छतों पर या घर के अंदर पानी जमा न होने दें और सप्ताह में दो बार पानी को बदलते रहें. एडिज मच्छर साफ पानी में पनपता है, और दिन में ही काटता है.
Madhubani News : डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए अस्पताल में बेड आरक्षित
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने डेंगू एवं चिकनगुनिया के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी को साझा किया. इसके तहत डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड डेंगू वार्ड के लिए सुरक्षित किया गया है. सभी बेड को मेडिकेटेड मच्छरदानी युक्त किया गया है. साथ ही संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सभी अस्पतालों में सुनिश्चित की गई है. इसके लिए जिला में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. साथ ही एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिले में डेंगू नियंत्रण के लिए नोडल चिकित्सा पदाधिकारी एवं फॉगिंग व लार्विसाइडल स्प्रे के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
Madhubani News : एलिजा किट व एलिजा रीडर मशीन उपलब्ध
डा. डीएस सिंह ने कहा कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की जांच के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एनएस 1 एंटीजन किट उपलब्ध है. सदर अस्पताल में कंफर्मेटरी डेंगू जांच के लिए एलिजा किट एवं एलिजा रीडर मशीन भी उपलब्ध है. डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर की परिधि मे जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा टेक्निकल मालाथियोन द्वारा फागिंग व लार्विसाइडल का छिड़काव कराया जाता है. साथ ही डेंगू के प्रभाव वाले क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को एक्टिव सर्विलांस करने का निर्देश दिया गया है. ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके.
वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जन समुदाय से उचित योजना के तहत डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में सहभागिता ली जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. आरके. सिंह, डीवीबीडीसीओ डॉ. डीएस. सिंह, एनसीडीओ डॉ. एसएन झा, प्रभारी अधीक्षक डा. राजीव रंजन, वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, आईडीएसपी ईपीडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती, रामशिला अस्पताल सकरी, मधुबनी मेडिकल कालेज, क्रिब्स हास्पिटल, ग्लोबल हास्पिटल पंडौल के चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
Also Read : Madhubani News : शहर में दूसरे विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए मिली जमीन