हत्या के विरोध में डाक्टरों ने किया ओपीडी का बहिष्कार

नालंदा जिले में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ प्रियदर्शी को आपराधियों द्वारा शुक्रवार को गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में आक्रोशित चिकित्सकों ने शनिवार को जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया.

By Shaurya Punj | March 7, 2020 11:51 PM

मधुबनी : नालंदा जिले में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ प्रियदर्शी को आपराधियों द्वारा शुक्रवार को गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में आक्रोशित चिकित्सकों ने शनिवार को जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया.\

जिसके कारण सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को बिना इलाज कराये बैरंग वापस लौटना पड़ा. वहीं जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य संस्थानों में इमरजेंसी, एसएनसीयू, प्रसव कक्ष सहित अन्य आपातकालीन सेवा पूर्व की तरह कार्यरत रहा. इस बीच भासा व आइएमए द्वारा चिकित्सक के नृसंस हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया. भासा के जिलाध्यक्ष सिविल सर्जन डा़ किशोर चन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को अस्पताल के सभागार में भासा के चिकित्सकों की बैठक हुई.

जिसमें नालदा जिला में पदस्थापित चिकित्सक डा़ प्रियदर्शी की निर्मम हत्या की भर्त्सना करते हुए शोक व्यक्त किया. साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट कामौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. भासा के जिला सचिव डा़ आरके सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक के हत्या के विरोध स्वरूप ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया गया है. आइएमए के जिला सचिव डा़ एनके यादव ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि आइएमए सरकार से यह मांग करती है. कहा कि घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ ही चिकिज्सकों की सुरक्षा का ठोस कदम सरकार उठाये. आइएमए जिलाध्यक्ष डा़ केके चौधरी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से जहां मानवता शर्मसार होता है. वहीं चिकित्सकों में खौफ व्याप्त गया है.

Next Article

Exit mobile version