डॉक्टर के चालक को कार समेत अगवा किया
रविवार को देर रात मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही एसयूवी कार को चालक के साथ तीन अपराधियों ने बंधक बना लिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Madhubani-landmark-2-1024x683.jpg)
मधुबनी. रविवार को देर रात मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही एसयूवी कार को चालक के साथ तीन अपराधियों ने बंधक बना लिया. एसयूवी मधुबनी निवासी डीएमसीएच में हड्डी रोग के डॉक्टर प्रमोद कुमार की है. डॉ. प्रमोद कुमार ने सोमवार को सुबह बताया कि उनकी एसयूवी शनिवार की रात मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी. गाड़ी से सोमवार को उनके कुछ रिश्तेदार कुंभ नहाने प्रयागराज जाने वाले थे. रात में 10 बजे के करीब चालक जहीर को पुपरी के आसपास सुनसान इलाके में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रुकवाया. चालक के गाड़ी रोकने पर तीनों अपराधियों ने उसको हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. उसके साथ काफी मारपीट की. अपराधी ड्राइवर से रुपये की मांग कर रहे थे. डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराधी आपस में बात कर रहे थे कि ड्राइवर को बेहोशी की सूई देकर बेहोश कर डिक्की में डाल दो. इस दौरान अपराधी वाहन को लेकर सुरसंड की ओर निकल गए. फिर गाड़ी को मुजफ्फरपुर के औराई की तरफ ले गए. ड्राइवर का मोबाइल अपराधियों ने कब्जे में ले लिया था. उसी के मोबाइल से पांच सौ रुपये तीन बार ट्रांसफर भी किया. औराई टोल टैक्स से कुछ पहले गाड़ी कुछ देर के लिए रुकी. इसी दौरान ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर गाड़ी से उतरकर किसी के घर में घुस गया. हल्ला करने लगा. ग्रामीणों के निकलने पर अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गये. ग्रामीणों को गाड़ी के ड्राइवर जहीर ने घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. फिर ड्राइवर ने वाहन के स्वामी डॉक्टर प्रमोद कुमार को भी घटना की जानकारी दी. डॉ प्रमोद कुमार ने तत्काल पुपरी के डीएसपी को फोन कर घटना की सारी जानकारी दी. डीएसपी ने पुलिस गश्ती को जानकारी दी. आसपास के थानाें को अलर्ट कर दिया. पुलिस की तत्परता देख अपराधी गाड़ी को पुपरी थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गये. डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की तत्परता से गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. पुपरी थाना में सनहा दर्ज कर गाड़ी को वाहन मालिक को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है