मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में चिकित्सकों ने किया योगाभ्यास

योग दिवस के अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:40 PM

मधुबनी. योग दिवस के अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. साजिद हुसैन, डॉ. मुंटा, अनिल कुमार, डॉ. धीरज महासेठ, डॉ. समरीन खान और अस्पताल के अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गिरी के साथ अन्य विभाग के चिकित्सक भी मौजूद थे. इस अवसर पर योग के विभिन्न आसन डॉ. काशिफ नईम सिद्दीकी द्वारा कराया गया. वहीं मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में व्यस्त जीवनशैली के कारण लोगों को योग करने का समय नहीं मिल रहा है. लेकिन प्रत्येक व्यक्ति अगर अपने जीवन में योग को अपना ले तो लाभ होगा. योगासन न केवल व्यक्ति का तनाव दूर करता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है. योग से हमारे मस्तिष्क को ताकत मिलती है. आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं. उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है. हृदय रोग, लीवर और सांस की समस्या, त्वचा रोग, खून की कमी, आंखों के विकार, हड्डियों और दांतों के रोगों के अलावे अस्थमा, रक्तचाप, मधुमेह व शरीर के सभी रोगों का इलाज योग में है. योग ऐसी क्रिया है जिसके माध्यम से व्यक्ति निरोगी जीवन जी सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version