वन महोत्सव पर लगाए गये दर्जनों पौधे

वन महोत्सव पर बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ अजित सिंह एवं मनरेगा पीओ दिनेश कुमार द्वारा पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:11 PM

बासोपट्टी/हरलाखी . वन महोत्सव पर बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ अजित सिंह एवं मनरेगा पीओ दिनेश कुमार द्वारा पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर दर्जनों पौधे लगाए गए. बीडीओ ने कहा कि बदलते जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी बढ़ रही है. आज क्लाइमेट चेंज की वजह से लोगों को भारी समस्याएं हो रही है. कहा कि पेड़ लगायेंगे तो आने वाले बच्चों को भविष्य में इसका लाभ मिलेगा. हमलोग आज के समय में छोटे छोटे पौधे लगाकर पर्यावरण की संरक्षण कर सकते है. यह पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने में हमारी मदद करेगा. पीओ ने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है उतने ही अधिक पौधरोपण भी करना चाहिए. प्रकृति से बढ़कर कुछ भी नहीं है. इससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी स्वच्छ जीवन जी सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version