डीपीओ ने स्कूल निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर लगायी फटकार

अनुमंडल के दीप गांव स्थित मध्य विद्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) ने औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:26 PM

झंझारपुर. अनुमंडल के दीप गांव स्थित मध्य विद्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के आलोक में कई खामियां स्कूल में मिली. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी से काफी कम मात्रा में छात्र उपस्थित पाए गये. डीपीओ विमलेश कुमार चौधरी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुखदेव पासवान पर भड़क गये. डीपीओ ने कहा कि ग्रामीण नीतीश रंजन की ओर से परिवाद दायर कर स्कूल प्रभारी डा सुखदेव पासवान पर विभिन्न तरह के अनियमितता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि प्रभारी शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान आवेदक नीतीश रंजन के अलावे ग्रामीण शोभित मंडल, शशिकांत चौधरी ने बताया कि स्कूल की स्थिति बद से बदतर है. शिक्षक मनमानी करते है. लोगों ने कहा कि स्कूल में 802 छात्र का नामांकन है. जिसमें डीपीओ के निरीक्षण के दौरान 510 छात्रों की उपस्थिति दिखाई गई थी. लेकिन डीपीओ की गणना करने पर 432 छात्र ही उपस्थित पाये गये. परिवाद में 15 अप्रैल को मिशन दक्ष में चयनित छात्राओं को साथ कुछ अन्य छात्रों को भी उपस्थित होना था. जिसमें 100 के करीब कुल छात्र उपस्थित होते, लेकिन प्रभारी द्वारा अनियमितता कर ढाई सौ बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर दी गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version