अंतर्राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने डॉ देवेश

झंझारपुर आरएस के डॉ. देवेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय हार्ट फेलियर क्विज प्रतियोगिता में देश का परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:32 PM

झंझारपुर. झंझारपुर आरएस के डॉ. देवेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय हार्ट फेलियर क्विज प्रतियोगिता में देश का परचम लहराया है. पुर्तगाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई देश के हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल हुए थे. जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के हृदय रोग विभाग में पदस्थापित डॉ. देवेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा के बल पर पुर्तगाल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विजेता घोषित किये गये. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश कुमार मूलतः दरभंगा जिले के पंचोभ के रहने वाले हैं. इनके पिता डॉ. डी चौधरी झंझारपुर में चिकित्सक है. इनकी इस उपलब्धि पर डॉ. डी चौधरी ने कहा कि डॉ. देवेश कुमार बचपन से ही मेधावी रहा है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा झंझारपुर के सेक्रेड मिशन स्कूल से पूरी की. फिर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से दसवीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुए. 12 वीं डीपीएस आरकेपुरम से 97 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर अपने पहले प्रयास में ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए चयनित हुए. एमबीबीएस की डिग्री वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से हासिल की. वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे. उसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ से पीजी में गोल्ड मेडल हासिल किया. एम्स दिल्ली से डीएम कार्डियो की डिग्री टॉपर बनकर हासिल की. डॉ. देवेश अपनी सफलता से झंझारपुर को ही नहीं संपूर्ण राज्य को गौरवान्वित करते आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version