Madhubani News :कॉलोनी जाने वाली सड़क को नाला निर्माण कंपनी ने खुदाई कर छोड़ा, दुर्घटना की आशंका
स्टेडियम रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के गली नंबर 2 जाने वाली सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है.
मधुबनी. स्टेडियम रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के गली नंबर 2 जाने वाली सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है. लोगों ने बताया है कि एक माह पहले निर्माण कंपनी ने ड्रेनेज बनाने को लेकर एक नाले की खुदाई की, लेकिन वहां अब तक ड्रेनेज नहीं बना है. इस कारण कॉलोनी वासियों को काफी पड़ेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जिस निर्माण कंपनी को यह काम दिया गया है, वह लापरवाही बरत रही है. जिस कारण इस मुहल्ले में रह रहे लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है. लोगों ने बताया कि आए दिन स्कूली बच्चे गड्ढा में गिर जाते हैं. साथ ही बाइक सवार भी कई बार गिर चुके हैं. इस मुहल्ले में हमेशा ही छोटा बड़ा दुर्घटना इस नाला के कारण हो चुकी है. मुहल्ले के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र दास, संतोष कुमार मंडल, राजेंद्र यादव, गोपाल कुमार, अशोक साफी सहित अन्य लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस समस्या के निदान के वास्ते पहल करनी चाहिए. अगर निकट भविष्य में निर्माण संभव नहीं हो तो जान माल की खतरा को देखते हुए इसे फिलहाल बंद कर देना चाहिए. खासकर बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हमेशा ही बड़े दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है