मुख्य सड़क पर भी जमा हो गया पानी
झमाझम बारिश से शहर के गली मोहल्ले के अलावे मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. शहर के महिला कॉलेज रोड, आदर्श नगर कॉलोनी, बीएन झा कॉलोनी, राम टोला, संतु नगर, गदियानी, प्रगति नगर, बाल्मीकि बस्ती, भौआड़ा, बिजली कॉलोनी रोड, अस्पताल, तिलक चौक रोड, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, नारियल बाजार, संतु नगर सहित कई मोहल्लों में पानी जमा है. कई सरकारी कार्यालय के परिसर सहित अन्य जगहों पर बरसात का पानी जमा हो गया है. जिसका मुख्य कारण नाले की सफाई नहीं होना है. बाजार में काम पहुंचे खरीदारबारिश होने की वजह से रविवार की सुबह बाजार में खरीदार काम पहुंचे. कई चौक-चौराहे पर सब्जी बेचने वाले अपना दुकान लगाए थे. लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचे. ऐसा ही हाल किराना दुकानों का भी था. विक्रेताओं ने बताया कि अन्य दिन की अपेक्षा 25 फीसदी भी ग्राहक नहीं पहुंचे हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं. दुकानदार प्लास्टिक एवं छाते के नीचे बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. लेकिन ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं. फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि दिनभर जो बिक्री होती है उससे गुजर-बसर करते हैं. सुबह में जिसके यहां से सब्जी खरीद कर लाते हैं उन्हें भी पैसा चुकाना रहता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा है कि जल निकासी के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. मिली शिकायत का निष्पादन किया जा रहा है. कुछ निचले इलाके में पानी जमा है उसे भी निकाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है