बारिश होते ही उफना रहा नाला, कॉलोनियाें में जलजमाव

शहर में बने कॉलोनी में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बुधवार व गुरुवार को हुए बारिश में ही शहर के कई कॉलोनी में जल जमाव हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:31 PM

मधुबनी. शहर में बने कॉलोनी में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बुधवार व गुरुवार को हुए बारिश में ही शहर के कई कॉलोनी में जल जमाव हो गया. आम लोगों की बात तो दूर, हालात यह है कि आफिसर कॉलोनी की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिस कारण कॉलोनी में पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ऑफिसर कॉलोनी में बन रहे नए भवन के कारण पूर्व से बने नाला टूट चुका है. जिस कारण पानी की निकासी नही हो रही है. कॉलोनी के पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि पहले खाली जगहों में कॉलोनी का पानी चला जाता था. लेकिन नये भवनों के बनने के कारण वह जगह भर गया है. साथ ही कॉलोनी में बने नाले के पानी के निकासी को लेकर दूसरे नाले से नही जोड़ा गया. जिस वजह से नाले का पानी सड़क पर निकल रहा है. राजीव झा ने कहा कि अगर ज्यादा बारिश हुआ तो कॉलोनी के निचले फ्लोर में पानी चला जाएगा. ऑफिसर कॉलोनी के बगल में रहने वाले लोगो को और ज्यादा परेशानी होने की संभावना है. अगर नाले को एक दूसरे नाले से वर्षात से पहले नही जोड़ा गया तो इस बार लोगो को घर में रहना मुश्किल हो जाएगा. कोर्ट परिसर में जल जमाव यही हाल कोर्ट परिसर का हो गया. कोर्ट परिसर में सड़कों पर इस कदर पानी जमा हो गया मानों बाढ़ आ गया हो. कोर्ट आने – जाने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार कीर्तन भवन रोड, बीएन झा कॉलोनी में, चौवन्नीपट्टी की सड़क सहित अन्य कई सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version