16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल परिसर में गिर रहा नाला का पानी, शिक्षक व छात्र परेशान

प्रखंड क्षेत्र में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय घाट भटरा है , जहां नाला का पानी गिरने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.

बिस्फी . विद्यालयों में साफ-सफाई का संदेश लगातार प्रसारित किया जा रहा है. एक सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता सफाई पखवाड़ा आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है. लेकिन, जमीनी सच्चाई कुछ अलग है. प्रखंड क्षेत्र में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय घाट भटरा है , जहां नाला का पानी गिरने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. विद्यालय से पश्चिम 500 फीट लंबे नाले का निर्माण किया गया है. उसका मुंह विद्यालय परिसर के ठीक सामने खोल दिया गया है. इसके कारण पश्चिमी भाग के सैकड़ों परिवार के घरों का पानी और सड़क का बदबूदार पानी विद्यालय परिसर में जमा हो जाता है. विद्यालय परिसर भी काफी नीचा है. छात्रों और शिक्षकों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल की घंटी में जल जमाव के कारण खेलने का मौका भी नहीं मिल पा मिल रहा है. इस संबंध में विद्यालय के एचएम महेश यादव ने कहा कि समस्या को लेकर बीडीओ और बीईओ से भी शिकायत की गई. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. जिससे विद्यालय स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में काफी कठिनाई हो रही है. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने कहा है कि पंचायत सचिव को नाली के पास तीन चार बड़े सोख्ता का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें