15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए ड्रेनेज सिस्टम को किया जा रहा दुरुस्त

अमृत भारत योजना के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे द्वारा बरसात से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा. यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार झा ने दी है.

मधुबनी. अमृत भारत योजना के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे द्वारा बरसात से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा. यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार झा ने दी है. उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर से गुजरने वाले ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जाएगा. ताकि नगर वासियों को बारिश के समय में जल जमाव से निजात मिल सके. साथ ही स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य बेहतर ढंग से हो सके. श्री झा ने कहा कि स्टेशन परिसर को उंचा किया जाएगा. इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर ढंग से बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्टैंड को माल गोदाम के समीप ले जाया जाएगा. इससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर 1 को 520 मीटर से 610 मीटर लंबा किया जाएगा. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी सहित कई ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म नंबर एक पर किया जाएगा. इससे यात्रियों को दो या तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने से निजात मिलेगी. विदित हो कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकार दिया जा रहा है. इस योजना के तहत स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं जिसमें 12 मीटर फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग पोस्ट, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, दो जेनरल वेटिंग हॉल एवं एक अपर वेटिंग हॉल, 7801 स्क्वायर मीटर पार्किंग एरिया, मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर टॉयलेट विथ वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, स्टेशन के नये भवन में दुसरा प्रवेश द्वार, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय एवं अन्य सुविधाएं, पोर्च सरकुलेशन एरिया का निर्माण, न्यू इंटीग्रेटिव पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम उपलब्ध कराया गया है. . इन्हें दी गई नोटिस सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने कहा कि इसी कड़ी में रेलवे द्वारा निर्गत लाइसेंसी दुकानदारों में से 18 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन दुकानदारों में राजकुमारी देवी दुकान संख्या 21, पवन कुमार दुकान संख्या 22, शिवकुमार साह दुकान संख्या 24, संजय कुमार महतो दुकान संख्या 26, रामचंद्र साह दुकान संख्या 27, अरुण कुमार राय दुकान संख्या 28, पशुपति शाह दुकान संख्या 29, अब्दुल सुभानी दुकान संख्या 30, मीर मोहम्मद इदरीश दुकान संख्या 31, हरिशंकर प्रसाद दुकान संख्या 33 द्रौपदी देवी दुकान संख्या 33 ए, रामचंद्र भगत दुकान संख्या 34, जगन्नाथ साह दुकान संख्या 35, रामचंद्र दास दुकान संख्या 32, आसाराम दास दुकान संख्या 35 ए, फैयाज अहमद दुकान संख्या 36 एवं हैदर अली दुकान संख्या 37 शामिल हैं. कहते हैं अधिकारी डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेशन सौंदर्यीकरण के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य से आम लोगों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें