बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल के निकट रोटावेटर लगे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में एक बालक सहित दो लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान छतौनी निवासी नथुनी मंडल (25 वर्ष) के रूप में हुई. घटना गुरुवार करीब साढ़े तीन बजे की है. चालक काम करने के बाद ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर लौट रहा था. अचानक वाहन का नियंत्रण खो जाने के बाद ट्रैक्टर खेत की ओर लुढ़क गया. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. इसके नीचे चालक दब गया. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में दस वर्ष का बालक एवं एक अन्य युवक भी ट्रैक्टर पलटने से दब गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चे समेत एक युवक को काफी मशक्कत से ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया. फिलहाल दोनों जख्मी खतरे से अब बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं डायल 112 की पुलिस टीम के पदाधिकारी हीरा पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत से जेसीबी का सहयोग लेकर ट्रैक्टर रोटावेटर से दबे शव को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चालक का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने इस घटना में ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है