23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : मोइन में सीमेंट लदे ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

महाराजी बांध के किनारे मोइन में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी.

बेनीपट्टी. थाना के बसैठ स्थित महाराजी बांध के किनारे मोइन में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 22 के सरिसब निवासी भुल्लर कामत (55) के रूप में की गयी है. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. बसैठ बाबा चौक से महाराजी बांध तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. कार्य एजेंसी की ओर से बसैठ चौक के आस-पास में एक स्थान पर गिट्टी, बालू और सीमेंट इकट्ठा कर रखा गया है. आवश्यकता के अनुसार ट्रैक्टर से इन सामानों को निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाना था. मृतक अपने ही पड़ोस के एक ट्रैक्टर से कार्य स्थल पर इन सामान को बारी- बारी से पहुंचाने में जुटा था. शुक्रवार को एक राउंड गिट्टी और दूसरे राउंड में बालू पहुंचा चुका था. तीसरे राउंड में ट्रैक्टर पर सीमेंट का बैग लादकर कार्य स्थल पर पहुंचाने गये थे. बताया जा रहा है कि कार्य स्थल के पास करीब 25 से 30 फीट गहरा मोइन है. जिसमें पानी भरा है. मृतक भुल्लर कामत सिमेंट उतारने के लिये ट्रैक्टर घुमा कर पीछे करने के दौरान ट्रैक्टर का एक चक्का बांध से नीचे उतर गया. जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे मोइन में जा पलटा. चालक पानी में ही ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. इधर, घटना होते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के मोइन के पानी में नीचे दबे मृतक को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना परिजन तथा थाना पुलिस को दी गई. जहां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना की सूचना मृतक भुललर कामत के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक भुल्लर कामत की पत्नी ममता देवी सहित अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक को पांच पुत्री है, जिसमें एक की शादी हो चुकी है. साथ ही मृतक ही अपने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें