Loading election data...

पानी में डूबने से बचाव को जागरूकता अभियान

24 से 30 जून तक जन-जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:05 PM

मधुबनी . जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर पानी में डूबने से होने वाली घटना की रोकथाम को लेकर एसडीआरएफ टीम द्वारा 24 से 30 जून तक जन-जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. झंझारपुर, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधवापुर, खजौली, लखनौर, मधेपुर में जन-जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में 24 जून को उ.म. विद्यालय प्रखंड परिसर झंझारपुर में आयोजन किया गया. एसडीआरएफ टीम के एसआई बिनोद कुमार सिंह साथ अन्य तीन कर्मियों ने बाढ़ पूर्व तैयारी सुरक्षा सप्ताह से संबंधित प्रशिक्षण को संबोधित किया. प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को बेनीपट्टी अंचल के कन्या मध्य विद्यालय बेहटा में, 26 जून को बिस्फी अंचल के विद्यापति हाई स्कूल में, 27 जून को मधवापुर अंचल के लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय में, 28 जून को खजौली अंचल के प्लस टू बिलट सिंह जनता हाई स्कूल में, 29 जून को शांतिकुंज हाई स्कूल तमौरिया लखनौर में एवं 30 जून को मधेपुर अंचल के प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय में जन-जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में चयनित विद्यालय के छात्र-छात्रा, जन प्रतिनिधि, समाज सेवक प्रशिक्षित आपदा मित्र, प्रशिक्षित तैराक गोताखोर, नेहरु युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों को जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने डूब कर मरने की घटनाओं एवं मानसून के दौरान संभावित बाढ़ को देखते हुए जल-जमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की है. कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर में ही रहे. नदियों, तालाबों का जलस्तर बढ़ने की संभावना के साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल-जमाव भी हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version