डीएसपी ने क्राइम मीटिंग में दिये कई निर्देश

अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी सुधीर कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी कर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:10 PM

फुलपरास. अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी सुधीर कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी कर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए. अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्ष को बताया गया कि जुलाई से नए कानून के तहत अनुपालन किया जाना है. जिसमें पूर्व से लंबित एवं प्रतिवेदित कांड को 75 दिनों में निष्पादित करना है. शत प्रतिशत लागू करने के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर जोर देने, सात साल से अधिक सजा वाले कांड में एफएससीएल की टीम को बुलाने, ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज कर 72 घंटे के अंदर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. अपराध पर नियंत्रण रखने, कांड का शीघ्र निष्पादन करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, दिवा व रात्री गश्ती तेज करने सहित शराब तस्कर पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा. गोष्ठी में फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, ललमनियां थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव एवं रीडर सुबोध कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version