क्राइम कंट्रोल को डीएसपी ने दिये कई निर्देश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने सभी अनुमंडलीय थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार को बैठक की.
मधुबनी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने सभी अनुमंडलीय थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक में हाल में हुए लोक सभा चुनाव के बाद क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर व निगरानी का रखने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडों को अभियान चलाकर निपटारा करने, थानावार फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं गंभीर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही आने वाले बकरीद पर्व को लेकर समय से शांति समिति की बैठक करने एवं साथ ही नये 107 का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. बैठक में पुनि सदर अंचल आनंद कुमार सिंह, एससी-एसटी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष रोहित, रहिका थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है