बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के पास सरिसब छोटू चौक के पास शनिवार को रहिका बेनीपट्टी एसएच 52 मुख्य सड़क पर यात्रियों को बैठाकर बेनीपट्टी की ओर से धकजरी की तरफ जा रहे एक इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें इ-रिक्शा में सवार रहिका थाना के कोठा टोल निवासी पवन सदाय की पत्नी चंचल देवी गंभीर रुप से घायल हो गईं. दुर्घटनाग्रस्त इ-रिक्शा में घायल महिला के साथ सवार उनकी बहन की पहल पर जख्मी महिला को इलाज के लिये बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला की बहन ने अनुमंडलीय अस्पताल में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इ-रिक्शा में एक बच्चा व दो महिला सहित कुल चार यात्री सवार थे. वे लोग बेनीपट्टी प्रखंड के पाली में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर इ-रिक्शा से अपने गांव रहिका के कोठा टोल लौट रहीं थीं. इस क्रम में सरिसब पुल से आगे सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर टकरा गई. इसमें उनकी बहन घायल हो गईं. वहीं एक बच्चा सहित इ रिक्शा में सवार अन्य तीन लोग सकुशल सुरक्षित बच निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है