बारिश से ट्रांसफार्मर की अर्थिंग मजबूत, वोल्टेज में वृद्धि

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग काफी मजबूत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:40 PM

मधुबनी . पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग काफी मजबूत हो गयी है. अर्थिंग मजबूत होने के कारण वोल्टेज में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गयी है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि अब बिजली की आपूर्ति ट्रांसफाॅर्मर में लगे अर्थिंग से ही होती है. उपभोक्ताओं को अपने घर में अर्थिंग लगाने की जरूरत नहीं है. अगर उपभोक्ता अपने घर में भी अर्थिंग लगा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो तत्काल उपभोक्ता अपने घर की अर्थिंग को हटा लें. नहीं तो कभी भी हाई वोल्टेज के कारण परेशानी हो सकती है. घर की अर्थिंग नहीं हटाने से हाई वोल्टेज के कारण घर में लगे टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, बल्ब सहित बिजली से चलने वाले उपकरणों को क्षति पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि हाई वोल्टेज हो जाने पर घर में होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए स्टेबलाइजर का उपयोग करने से फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version