26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर 11 घंटे तक ईडी की छापेमारी

झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह 6:00 बजे ईडी की टीम ने रेड डाली.

झंझारपुर. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह 6:00 बजे ईडी की टीम ने रेड डाली. ईडी की टीम पूर्व विधायक के घर के अंदर 6:15 प्रवेश किया. इस दौरान किचन से बेड रुम तक और अलमीरा से लेकर ट्रंक तक को खंगाला. छापेमारी के बाद ईडी टीम कोई सामान अपने साथ नहीं ले गई. इस दौरान गंगापुर आवास पर न तो गुलाब यादव मौजूद थे और ना ही उनकी पत्नी एमएलसी अंबिका गुलाब यादव एवं उनकी जिला परिषद अध्यक्ष पुत्री बिंदु गुलाब यादव ही मौजूद थी. छापेमारी केयर टेकर संदीप कुमार यादव व रसोईया अनिल यादव की मौजूदगी में की गई. केयरटेकर एवं रसोईया के समक्ष ईडी की टीम ने 11 घंटे तक दो मंजिले घर की तलाशी लेती रही. ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के महिला एवं पुरुष जवान भी शामिल थे. 20 की संख्या में पहुंची टीम में छह लोग ईडी के अधिकारी थे. बांकी लोग सीआरपीएफ के महिला व पुरुष जवान शामिल थे. पटना से तीन कार में पूरी टीम पहुंची. सभी गाड़ियां गुलाब यादव के कैंपस के अंदर लगायी गयी. स्थानीय पुलिस के 112 नंबर की गाड़ी बराबर सड़क पर गश्ती करती रही. इस दौरान किसी को अंदर आने का प्रवेश नहीं था. मीडिया पर भी रोक लगी हुई थी. ईडी के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह जांच करने के बाद केयरटेकर को जांच के बाद लिखित आवेदन पर हस्ताक्षर कराया, जिसमें छापेमारी के बाद किसी प्रकार के समान नहीं ले जाने की बात लिखी गई थी. केयर टेकर संजीत कुमार यादव ने कहा कि छापेमारी के दौरान दाल, चावल, सब्जी, चोखा भुजिया खाना भी खाया. ईडी के छापा की जानकारी से लोग पूर्व विधायक के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए थे. उनके समर्थक भी डेरा डाले हुए थे. इस दौरान दोनों केयर टेकर का मोबाइल जब्त कर लिया गया था. साथ ही तलाशी लेने वक्त केयर टेकर संदीप कुमार को साथ में रखा गया था. बता दें कि सुबह करीब 6 बजे से शाम पांच बजे तक छापेमारी करते हुए सघन जांच पड़ताल की गयी. सबसे पहले छापेमारी शुरु करने से पहले एक पेपर दिखाया गया. जिसमें ईडी कि छापेमारी करने का ऑर्डर था. छापेमारी के दौरान गुलाब यादव के मकान की एक – एक कमरे की तलाशी ली गयी. घर के सारे अलमीरा जिसकी चाभी मिला तो घर में मौजूद केयर टेकर से खुलवाया तथा जिसका चाभी नहीं मिला तो लॉक तोड़कर जांच पड़ताल की गई. जानकारी के अनुसार ईडी को यहां कुछ आपत्ति जनक सामान या कोई बड़ी रकम नहीं मिली. जितना भी कागजात को देखा सभी वहीं छोड़ चले गये. छापेमारी के टीम में कुल 20 सदस्य आये हुए थे. जाते समय ईडी के मुख्य अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने एक पंचनामा बनाया जिसमें बताया गया कि हम लोग का जो काम करना था वह पूरा किया यहां से कुछ नहीं ले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें