ईद आज, ईदगाह सजधज कर तैयार

ईदु उल फितर का त्योहार गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बुधवार को ईद का चांद दिखाए देने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:04 PM

मधुबनी . ईदु उल फितर का त्योहार गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बुधवार को ईद का चांद दिखाए देने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल दिखा. गुरुवार को सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के मस्जिदों व ईदगाहों में बड़ी संख्या में बूढ़े, बच्चे व महिलाएं नए कपड़े पहन कर ईदगाहों एव मस्जिदों में नमाज अदा करने जाएंगे. ईद के त्योहार को लेकर बाजार में बुधवार को काफी चहल-पहल दिखी. कपड़े की दुकान, सेवई की दुकानों एवं जूता चप्पलों की दुकान में खरीददारी को लेकर काफी भीड़ दिखी. ईद त्योहार को लेकर ईदगाहों व मस्जिदों की साफ-सफाई की गई. हवाईअड्डा ईदगाह, प्रगति नगर कोतवाली चौक ईदगाह, जामा मस्जिद बाटाचौक मस्जिद, कोतवाली चौक मस्जिद, बड़ी बाजार मस्जिद, सिंघानिया चौक मस्जिद, संतु नगर मस्जिद सहित अन्य सभी मस्जिदों की साफ सफाई की गयी. ईद त्योहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम प्रशासन ने की है. मस्जिदों व ईदगाहों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सादे वर्दी में भी पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन ने की है. प्रगति नगर कोतवाली चौक ईदगाह में 8 बजे, बड़ी इदगाह हवाई अड्डा में 7 बजे, अहले हदीस इदगाह स्टेडियम रोड में 7 बजे, बाटा चौक बड़ी मस्जिद में 7:30 बजे, सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद बड़ा बाजार में 8 बजे, कलुआही जामा मस्जिद में 8 बजे, खैरी बांका बिस्फी ईदगाह में 7:30 बजे, भलनी ईदगाह में 7:30 बजे, मलमल ईदगाह में 7:30 बजे व कोठिया ईदगाह 7:30 बजे ईद की नमाज की पढ़ी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version