Madhubani News. बस व ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोग घायल, छह की हालत गंभीर

भैरवस्थान थाना के नरूआर गांव के समीप ट्रैक्टर व बस की जबरदस्त टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:08 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के नरूआर गांव के समीप ट्रैक्टर व बस की जबरदस्त टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के यात्री की चीख पुकार गूंजने लगी. आसपास एवं पुलिस के पहुंचने के बाद बस का शीशा तोड़कर बाहर निकला. अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद छह घायलों को नाजुक हालत में डीएसीएच रेफर कर दिया. घायलों में दरभंगा जिला के थलवाड़ा के सिनुआरा गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विश्वजीत सिंह, लूटन कहार के 45 वर्षीय पुत्र बिरजू कहार, रविंद्र राम के 18 वर्ष से पुत्र अंकित कुमार और भोला झा के 63 वर्षीय पुत्र मोहन झा शामिल है. इन लोगों ने बताया कि खुटौना थाना के परशाही गांव से बिजली का पोल गार कर अपने घर सिनुआरा वापस ट्रैक्टर से जा रहे थे. इन घायलों ने बताया है कि हम लोग अपने साइड से जा रहे थे पीछे से आ रही बस ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी. वहीं बस में बैठे मधेपुर थाना के बाद बाथ गांव निवासी मिथर चौपाल के 25 वर्षीय पुत्र संतोष चौपाल, पंडोल थाना के गगद्वारा गांव निवासी 55 वर्षीय प्राणनाथ ठाकुर, करहरा गांव निवासी रविंद्र चौपाल के 21 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार, दानापुर के जितेंद्र शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र रघुनंदन कुमार और ललन कुमार राम के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल है. इलाज कर रही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ पुष्पा सिंह ने बताया कि घायल संतोष चौपाल, रघुनंदन कुमार,विश्वजीत सिंह, प्राणनाथ, सुभाष कुमार और विकास कुमार को गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है की बस मधेपुर से दरभंगा जा रही थी. इसी लेन पर परसारी से बिजली पोल गाड़ने वाली ट्रैक्टर भी जा रही थी. कहा जाता है कि टैक्टर को पीछे से बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी है. सहायक थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि जेसीबी से दोनों वाहन को थाना पर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version