आग लगने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत
क्षेत्र के चपहिया काजी टोला में सिलिंडर फटने से बुधवार को पांच घर में आग लग गयी.
बिस्फी. क्षेत्र के चपहिया काजी टोला में सिलिंडर फटने से बुधवार को पांच घर में आग लग गयी. इस घटना में आठ वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गयी. मृतका की पहचान मोहम्मद इकबाल की पुत्री आतिफा नाज के रूप में हुई, जबकि साहीन खातून भी आग की चपेट में आ गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग की घटना सिलिंडर फटने से हुई. बताया जा रहा है कि इकबाल अहमद, एखलाक अहमद, मो अफजल, अच्छी बेगम, अब्दुल बासिद, मो सैफुल्लाह, मो मजहर के घर सहित लाखों कि संपत्ति जल गयी. जब तक लोग समझ पाते, तब तक आग पांच से अधिक घर में लग गयी थी. इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गयी, लेकिन यह फायर की गाड़ी देर से पहुंची. काफी देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के कई घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची. तब तक घर का सारा सामान नष्ट हो गया. इस अगलगी के दौरान एक बच्ची घर में फंस गयी. लोगों ने बताया कि बच्चे घर से बाहर कहीं गयी थी. आग को देखकर डर से घर में ही कहीं छिप गयी. लोगों को पता नहीं चल पाया. आग बुझाने के बाद लोगों ने उसे मृत पाया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड में घर में रखे अनाज कपड़ा फर्नीचर खाने-पीने के समान सहित कई कागजात के साथ लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना की सूचना मिलती ही सीओ निलेश कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, सीआइ विजय यादव ने घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल सभी परिवारों को पॉलिथीन देकर राहत कार्य चलाने का आदेश दिया व क्षति का आकलन करने के निर्देश दिये. सूचना मिलते ही मो हई, विष्णु देव सिंह यादव सहित राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद मौके पर पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने पीड़ित परिवारों को 10 – 10 हजार की आर्थिक मदद कर ढांढ़स बधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है