Madhubani News : बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या
पसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
फुलपरास. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मो. मिनतूल्लाह अंसारी के पुत्र मो. जियाउल अंसारी 30 वर्ष के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक के छोटे भाई अताउल अंसारी मुंबई से बुधवार को ही घर आया था. घर आने के बाद वह अपना समान घर में रखकर अपने बड़े भाई को खोजने लगा. बाद में वह छत पर गया, जहां पर उसका बड़ा भाई मोबाइल देख रहा था. अचानक अताउल अंसारी अपने भाई के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. गर्दन में चाकू घोंपकर गर्दन का अगले हिस्सा काट दिया. इसके बाद करीब चार-पांच बार चाकू उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में घोंप दिया. भाई को घायल कर वह छत से नीचे उतर कर भाग गया. उसे भागते देख परिजन हैरत में पड़ गए. बाद में जब खोजबीन की गयी तो जियाउल अंसारी को छत पर खून से लथपथ देखा. जिसे परिजन ने अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले को छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज भेज दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है