पानी बहाने को लेकर मारपीट में बुजुर्ग की मौत, जाम

थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में बीते 20 जून को पानी बहाने को लेकर मारपीट में घायल वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:06 PM

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में बीते 20 जून को पानी बहाने को लेकर मारपीट में घायल वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मृतक गंगा राम यादव का शव रविवार को घर पहुंचते ही परिजन में चिख-पुकार मच गई. मृतक गंगा राम यादव को तीन पुत्र और पांच पुत्री है. मृतक के पुत्र राम भरोस यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आठ आदमी के उपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस सभी आरोपित लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया गया है कि नल का पानी दिवाल के नजदीक से दरवाजे होकर बहाने को लेकर राम रतन साह के पुत्र सुरेंद्र साह, सुरत प्रसाद साह उर्फ लालू, छोटे साह, जीवछ साह के पुत्र सत्य नारायण साह और मोहन साह, सुरेन्द्र साह के पुत्र अनिल कुमार साह, सुरत प्रसाद साह के पुत्र प्रमोद साह, गुरु शरण साह हाथ में खंती और लोहे का रड लेकर आए और पानी बहाने के लिए दरवाजे से रास्ता बनाने में लग गए. मना करने पर परिवार के सभी सदस्य लोग को मारपीट करने लगे. मारपीट में गंगा राम यादव को बांस बल्ला से सिर मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. परिजन ने इलाज कराने के लिए बासोपट्टी सीएचसी में भर्ती कराया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज कराने के दौरान गंगा राम यादव ने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई.

लोगों ने किया सड़क जाम

शव पहुंचते ही मनमोहन चौक पर आक्रोशित लोगों ने बासोपट्टी – कलुआही मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम स्थल पर लोगों ने न्याय की गुहार लगायी. प्रशासन मामले को शांत कराने में जुटी रही. बताते चलें कि बीते 20 जून को दो पक्षों में मारपीट हुई थीं. दोनों पक्ष की ओर से थाना में मामला दर्ज है. सड़क जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों ने बताया कि झूठा मुकदमा बासोपट्टी थाना में मृतक के कई परिजनों पर कर दिया गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष से दर्ज मामले की जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version