Crime News. फुलपरास. थाना क्षेत्र के एन एच 27 पर हटिया बांध के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलपरास नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी विन्दे यादव 62 वर्ष के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थिति का मुआयना किया एवं परिजनों का इंतजार कर रहे हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के दनरा टोल निवासी विन्दे यादव साइकिल सवार होकर फुलपरास बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एन एच 27 पर तेज रफ्तार की पिकअप वैन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे साइकिल सवार व्यक्ति एन एच 27 पर 50 फिट आगे जाकर गिरा और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर कर पुलिस ने स्थलीय तहकीकात के बाद शव को कब्जे में लेना शुरू किया तो घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने परिजनों के आने तक शव उठाने से मना कर दिया. समाचार प्रेषण तक शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर है. जिससे एन एच 27 का एक लाइन बाधित है. घटनास्थल पर उपस्थित मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड के अभाव में मौत हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड नहीं रहने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग की मौत हो रही है. खबर प्रेषण तक परिजनों ने घटनास्थल से शव को नहीं उठने दिया. जिसके कारण एन एच 27 सड़क एक लाइन बाधित रही है. इधर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण घटनास्थल पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है