11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया चुनाव प्रचार, स्टार प्रचारकों ने की अंतिम आजमाइश

लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी सात मई को झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में चुनाव प्रचार की समय सीमा रविवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनावी मैदान में खड़े विभिन्न दलों के द्वारा स्टार प्रचारकों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने की अंतिम जोर आजमाइश किया गया.

मधुबनी. लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी सात मई को झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में चुनाव प्रचार की समय सीमा रविवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनावी मैदान में खड़े विभिन्न दलों के द्वारा स्टार प्रचारकों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने की अंतिम जोर आजमाइश किया गया. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चिराग पासवान ने बासोपट्टी में चुनावी सभा को अधिक से अधिक मतदाताओं से आरपी मंडल को आशीर्वाद देने की अपील की तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार तीन तीन जगहों पर चुनावी सभा किया. इसमें राजनगर, झंझारपुर व मधेपुर में सभा के माध्यम से महागठबंधन समर्थित वीआईपी प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के लिये आशीर्वाद मांगा. जबकि बसपा के उम्मीदवार गुलाब यादव भी अपनी बेटी जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, एमएलसी अंबिका गुलाब यादव ने भी ताबड़तोड़ जनसभा किया. प्रचार शाम में समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घर- घर जा जाकर लोगों से मिलना शुरू कर दिया है. समय से इलाके से निकले बाहरी लोग चुनाव प्रचार थम जाने के साथ ही अन्य क्षेत्रों के वैसे लोग, जो झंझारपुर के मतदाता नहीं हैं और चुनाव प्रचार में थे, वे समय से इलाके से बाहर निकल गये. कहीं से कोई विवाद का मामला सामने नहीं आया है. स्टार प्रचारक भी तय कार्यक्रम के तहत समय से सभाएं की और निकल गये. 10 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी से गुलाब यादव,जनता दल (यूनाइटेड) से रामप्रीत मंडल, आदर्श मिथिला पार्टी से बबलू कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय कुमार मंडल, वाजिब अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम, वीआईपी से सुमन कुमार, निर्दलीय गंगा प्रसाद यादव, निर्दलीय गौरी शंकर साहू, निर्दलीय राजीव कुमार झा, निर्दलीय राम प्रसाद राउत शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें