Loading election data...

नवंबर में जिले के 285 पंचायत पैक्स का होगा चुनाव

सहकारिता विभाग ने पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. आगामी नवंबर महीने में जिले के 386 में से 285 पंचायत पैक्स चुनाव के लिए विभाग ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:02 PM

मधुबनी.सहकारिता विभाग ने पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी नवंबर महीने में जिले के 386 में से 285 पंचायत पैक्स चुनाव के लिए विभाग ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. कार्यकारी सहकारिता पदाधिकारी विमांशु कुमार ने कहा है कि जिन पंचायत पैक्स में चुनाव होना है उस पैक्स से निर्वाचन के लिए प्रस्ताव मांगा जा रहा है. अभी तक 130 पंचायत पैक्स ने चुनाव के लिए प्रस्ताव भेजा है. शेष 155 पैक्स से प्रस्ताव के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड अपने क्षेत्र में शेष बचे पैक्स से चुनाव के लिए प्रस्ताव समर्पित करें. श्री कुमार ने कहा है कि जितने पैक्स में चुनाव होगा उस पैक्स का वित्तीय लेन देन पर भी रोक लगा दी गयी है. किस प्रखंड में होगा कितने पैक्स में चुनाव सहकारिता पदाधिकारी विमांशु कुमार ने कहा कि जिस पंचायत पैक्स में चुनाव होना है उस प्रखंड के सहकारिता पदाधकारी को सूची दे दिया गयी है. रहिका प्रखंड में 10, अंधराठाडी में 12, घोघरडीहा में 6, बासोपट्टी में 14, लौकही में 12, बाबूबरही में 7, खुटौना में 14, बिस्फी में 23, कलुआही में 11, खजौली में 10, जयनगर में 15, मधेपुर में 9, फुलपरास में 13, बेनीपट्टी में 31, हरलाखी में 18, मधवापुर में 12, राजनगर में 25, पंडौल में 17 व लखनौर में 12 पंचायत पैक्स के चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version