Madhubani News. प्रमुख विद्युत इंजीनियर हाजीपुर ने विद्युतीकरण कार्य का किया निरीक्षण
लौकहा - झंझारपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीइइ) राजेंद्र कुमार चौधरी गहन निरीक्षण किया.
Madhubani News. झंझारपुर. लौकहा – झंझारपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीइइ) राजेंद्र कुमार चौधरी गहन निरीक्षण किया. इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल व हाजीपुर के अधिकारी भी साथ मे थे. अधिकारियों ने झंझारपुर स्टेशन के निर्माण कार्यों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. सड़क मार्ग आए अधिकारी झंझारपुर स्टेशन पर मौजूद स्वचलित निरीक्षण यान के अलावा डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन सहित तीन डिब्बों वाली विशेष ट्रेन से झंझारपुर से रवाना हुए. यहां पर उन्होंने करीब एक घंटे तक स्टेशन व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. स्पेशल ट्रेन में पीसीइइ व अन्य अधिकारी इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए दोपहर लौकहा स्टेशन पहुंचे. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर ट्रेन को रोककर अधिकारियों ने इलेक्ट्रिफिकेशन के कामों का जायजा लिया. उन्होंने विद्युतीकरण के कराए गए कार्य की प्रशंसा की है. इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता राजेन्द्र कुमार चौधरी ने झंझारपुर पहुंचने के बाद पैनल रूम का निरीक्षण प्रारंभ किया. वहां से निकलकर और एक एक स्टेशन, हाल्ट, फूट आवर ब्रीज सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर रूक रूक कर विद्युतीकरण की जांच की. उन्होंने सुरक्षा के पहलुओं पर भी बारीकी से जांच की. इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर शनिवार को लोको इलेक्ट्रिक इंजन नम्बर 31426 को चलाकर ट्रायल किया गया. शनिवार को ही हाजीपुर जोन के प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता राजेन्द्र कुमार चौधरी 43 किलोमीटर नए रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य की जांच भी की. जांच प्रारंभ से पूर्व लोको इलेक्ट्रिक इंजन का लौकहा तक ट्रायल किया गया. झंझारपुर से लौकहा की दूरी 43 किलोमीटर है. वहीं, विद्युतीकरण किलोमीटर में 55 किलोमीटर की गई है. इनके साथ मुख्य विद्युत अभियंता रामसूरत सिंह, मुख्य विद्युत वितरण अभियंता रामस्वरूप पांडेय, उप मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण अमित कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर आलोक कुमार झा, समस्तीपुर के विद्युत वितरण अभियंता संजय कुमार, अमरनाथ प्रसाद, मुख्तार अंसारी, राजेश कुमार राज, मुख्य लोको निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह, जयमंगला कंस्ट्रक्शन बेगूसराय के रामानुज सिंह सहित लोको इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है