पटवन के लिए किसानों को दी जा रही बिजली
किसानों को खेत में पटवन करने के लिए बनाए गए कृषि फीडर से नियमित रूप से बिजली दी जा रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी डिविजन में किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सात कृषि फीडर बनाया गया है.
मधुबनी. किसानों को खेत में पटवन करने के लिए बनाए गए कृषि फीडर से नियमित रूप से बिजली दी जा रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी डिविजन में किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सात कृषि फीडर बनाया गया है. रहिका, बेनीपट्टी, पंडौल, बिस्फी, हरलाखी, लोहा व राजनगर में कृषि फीडर बनाया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि अभी पटवन के लिए एक हजार किसानों ने कनेक्शन ले लिया है. दूसरे फेज में भी सात सौ किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है. उन्हें इसी महीने में कनेक्शन देने के लिए स्थल निरीक्षण का काम किया जाएगा. उसके बाद सभी आवेदन करने वाले किसानों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि किसानों के लिए कितनी बिजली देना है उसके लिए प्रत्येक माह पावर कंपनी निर्देश दिया जाता है. अगस्त महीने में 16 से 18 घंटे बिजली देने का निर्देश मिला था. निर्देश के अनुसार सभी फीडर को बिजली दी जा रही है. बारिश कम होने के कारण अगले महीने से कृषि फीडर को अधिक बिजली दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है