गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत में 20 मेगावाट की हुई वृद्धि

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में मधुबनी डिवीजन में 20 मेगावाट बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:25 PM
an image

मधुबनी. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में मधुबनी डिवीजन में 20 मेगावाट बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है. पहले डिवीजन में 90 मेगावाट बिजली की खपत होती थी. लेकिन अभी 110 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में पिछले तीन दिनों से बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. शहर में 32 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी. लेकिन तीन दिन से 40 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी खपत में बढ़ोतरी हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले 68 से 70 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी. लेकिन अभी 80 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि गर्मी बढ़ने के कारण लोग एसी, कूलर सहित अन्य बिजली संबंधी उपकरणों का अधिक उपयोग करते हैं. जिसके कारण खपत बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह और रात के 8 बजे बिजली खपत की जानकारी पावर कंपनी को मेल से देना पड़ता है. खपत के अनुसार मिल रही बिजली के कारण शहर में 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version