Madhubani News. स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर काटी बिजली, जाम की सड़क
सुन्हौली गांव में स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार किये पर विभाग द्वारा लोगों की बिजली काट देने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसैठ-पुपरी स्टेट हाइवे-52 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
Madhubani News. बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र के सुन्हौली गांव में स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार किये पर विभाग द्वारा लोगों की बिजली काट देने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसैठ-पुपरी स्टेट हाइवे-52 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को बांस बल्ले से जाम कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग स्मार्ट मीटर नही लगाने, बिजली चालू करने और नियमित रुप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा कि इन दिनों बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा गांव – गांव पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है़. इस क्रम में बीते दो दिन पहले सुन्हौली गांव में भी बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिये पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने एक साथ स्मार्ट मीटर लगाने से साफ-साफ इंकार कर दिया और कर्मियों को वापस भेज दिया. जिसके कारण बिजली विभाग विभाग के कर्मियों द्वारा इन उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई. पिछले दो दिनों से सुन्हौली गांव की बिजली कटी हुई है. जबकि मेघवन पंचायत के सुन्हौली गांव में तीन वार्ड हैं और तीनों वार्डों को मिलाकर करीब 500 परिवार है़. जहां पिछले दो दिनों से अंधेरा छाया हुआ है और भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है़. कई लोगों ने बताया कि कुछ घरों में इनवर्टर की सुविधा भी है़ लेकिन पिछले दो दिनों से बिजली कटे रहने के कारण इनवर्टर की बैट्री भी ठप हो गई है़. अधिकांश लोगों मोबाइल संपर्क भी ठप हो चुका है. बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है़. लोग इस भीषण गर्मी में रतजगा करने को विवश हैं. कर्मी को भी बनाया बंधक बिजली कर्मी गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंच गये और ग्रामीणों ने फिर मीटर लगाने से मना किया, तो कर्मियों ने अब तार काट देने की धमकी दे डाली. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा उबल पड़ा और लोग कर्मी को बंधक बना स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. उधर सड़क जाम की सूचना बेनीपट्टी थाना और बिजली विभाग को मिली तो बेनीपट्टी थाना के एसआइ अभिषेक कुमार और बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों से वार्ता कर जाम खुलवाने के प्रयास में जुट गये. लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नही थे. खबर भेजे जाने तक सड़क जाम नही खुलवाया जा सका था और थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी लोगों से पुनः वार्ता में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है