19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर लगाने से रोका

प्रखंड के झिटकी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम के विरुद्ध ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण बिजली विभाग को मीटर के साथ बेरंग लौटना पड़ा.

हरलाखी. प्रखंड के झिटकी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम के विरुद्ध ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण बिजली विभाग को मीटर के साथ बेरंग लौटना पड़ा. दरअसल शनिवार को जेई सपन कुमार स्मार्ट मीटर लेकर झिटकी गांव पहुंचे थे. जिसे देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की बात कह कर मीटर लगाने से साफ मना कर दिया. हालांकि इस दौरान जेई के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की गयी. लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण गणेश मंडल, दीपक साहू, रामपरी देवी, बसंती देवी, रेखा देवी, बेचनी देवी, ओम प्रकाश साह, बेबी देवी, संगीता देवी, नीलम देवी, राम कुमार, विवेक कुमार, जय नाथ, संतोष कुमार, सुरेंद्र, रंजीत राय, राजकुमार मंडल, रोहित ठाकुर, विद्दिया देवी व कौरेशा खातून का कहना था कि स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करना पड़ता है. पैसा खत्म होते ही घर का बिजली कट जाएगी. जिससे हमलोगों को परेशानी होगी. इसलिए पुराना मीटर ही सही है. पुराने मीटर में जब हाथ पर पैसा आता है तब बिल चुका देते है. स्मार्ट मीटर में बहुत ही गड़बड़ी सुनी जा रही है. लोगों ने मांग किया है कि यदि लगाना ही है तो पहले प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में लगवाएं. फिर गांव में लोगों के घरों में लगवाएंगे. जेई सपन कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्मार्ट मीटर में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो तुरंत मीटर को ठीक करवाया जाएगा. यदि गड़बड़ी के कारण जरूरत से अधिक बिल आया तो उसे भी सुधार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें