कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में लगभग चार किलोमीटर में बंच केबल को बदला जाएगा. साथ ही 11 हजार लाइन में भी कई जगह तार लूज हो गया है. उसे सही किया जाएगा. 15 जगह पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा. अरमान ने कहा कि बारिश के समय मे बहुत कम बिजली बाधित हो इसके लिए विभाग अभी से मेंटेनेंस का काम शुरू कर रही है. आंधी व बिजली की चमक के कारण सबसे अधिक परेशानी पेड़ गिरने व इंस्यूलेटर पंक्चर होने को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है.
शहर के सभी ग्रिड को किया जाएगा दुरुस्तविभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में 6 पावर ग्रिड सहित विद्युत उपशक्ति केंद्र में भी किया जाएगा. अभी शहर में 6 ग्रिड से लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है. गर्मी के समय ग्रिड में लगे स्विच का उपयोग अधिक होती है. जिससे स्विच का प्लेट खराब हो जाती है. उसे सभी ग्रिड में बदलने का काम होगा. उसके बाद सभी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर का जांच कर उसमें ट्रांसफार्मर ऑयल दिया जाएगा. 33 हजार व 11 हजार लाइन का फ्यूज, जंफर बसवार को भी दुरुस्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है