22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग 15 जून से शहर में करेगी मेंटेनेंस का काम

शहर में लटके बंच केबल तार व ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग 15 जून से मेंटेनेंस का काम शुरू करेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंधी तूफान का समय 15 जून के बाद लगभग खत्म हो जाती है.

मधुबनी. शहर में लटके बंच केबल तार व ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग 15 जून से मेंटेनेंस का काम शुरू करेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंधी तूफान का समय 15 जून के बाद लगभग खत्म हो जाती है. पिछले दो महीने में आंधी तूफान के कारण शहर में कई जगह पर बंच केबल लूज हो गया है. जबकि लोड बढ़ने के कारण जिस ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड है वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाकर लोड को सही किया जाएगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि अप्रैल महीने से जून तक आंधी तूफान का समय होता है. जिसमें बिजली के तार को काफी क्षति होती है. लेकिन अब बारिश के समय में सभी जगह पर बिजली तार को दुरुस्त करना है.

15 जगह पर लगेगा अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर

कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में लगभग चार किलोमीटर में बंच केबल को बदला जाएगा. साथ ही 11 हजार लाइन में भी कई जगह तार लूज हो गया है. उसे सही किया जाएगा. 15 जगह पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा. अरमान ने कहा कि बारिश के समय मे बहुत कम बिजली बाधित हो इसके लिए विभाग अभी से मेंटेनेंस का काम शुरू कर रही है. आंधी व बिजली की चमक के कारण सबसे अधिक परेशानी पेड़ गिरने व इंस्यूलेटर पंक्चर होने को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है.

शहर के सभी ग्रिड को किया जाएगा दुरुस्त

विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में 6 पावर ग्रिड सहित विद्युत उपशक्ति केंद्र में भी किया जाएगा. अभी शहर में 6 ग्रिड से लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है. गर्मी के समय ग्रिड में लगे स्विच का उपयोग अधिक होती है. जिससे स्विच का प्लेट खराब हो जाती है. उसे सभी ग्रिड में बदलने का काम होगा. उसके बाद सभी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर का जांच कर उसमें ट्रांसफार्मर ऑयल दिया जाएगा. 33 हजार व 11 हजार लाइन का फ्यूज, जंफर बसवार को भी दुरुस्त किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें