दीपावाली व छठ पर्व को ले बिजली विभाग ने शुरू की तैयारी
दीपावाली व छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
मधुबनी . दीपावाली व छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के अवसर पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए शहर के लगभग तीन सौ ट्रांसफार्मर पर लोड की जांच की जाएगी. साथ ही नये उपभोक्ता को समय से स्मार्ट मीटर के साथ कनेक्शन निर्गत भी किया जाएगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि दीपावली के अवसर पर बिजली की खपत बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए चार से पांच मेगावाट अधिक बिजली की मांग की गयी है. छठ पर्व को लेकर शहर के दो दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए सहायक अभियंता के नेतृत्व में चार मिस्त्री की टीम बनाया गया है. सहायक अभियंता 28 अक्टूबर तक सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर बिजली से संबंधित जानकारी देंगे. अगर किसी छठ घाट के ऊपर से खुले बिजली तार गुजर रहा है तो उस जगह पर बंच केबल लगाया जाएगा. छठ घाट के नजदीक लगे लोहे के बिजली के पोल को पांच फीट तक पन्नी देकर उसे सुरक्षित किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पर्व को लेकर विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. अगर किसी छठ घाट पर बिजली तार का समस्या होगा तो उसे भी दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि किसी छठ घाट पर बिजली का तार नीचे लटका हुआ है तो वह विभाग को इसकी जानकारी देंगे. जानकारी मिलने पर 24 घंटे के अंदर वहां विभाग का मिस्त्री पहुंच जाएगा. दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने के प्रति विभाग संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है