मधुबनी. शहर के कई फीडर में शुक्रवार की सुबह बिजली आपूर्ति में बाधित हो गयी. सुबह में हवाई अड्डा फीडर, मंगरौनी फीडर व कोशी फीडर के ट्रांसफार्मर के फ्यूज में खराबी आने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभाग सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि एक साथ कई ट्रांसफार्मर में फ्यूज की समस्या हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बारिश के समय में मिस्त्री को ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर काम करने में अर्थिंग से करेंट लगने का डर लगा रहता है. जिसके कारण बारिश रुकने के बाद ही मिस्त्री काम करने के लिए तैयार होता है. उन्होंने कहा कि बारिश के समय में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उसे दुरुस्त करने में समय लग जाता है. अभी शहर के उपभोक्ताओं को नियमित बिजली की आपूर्ति के लिए विभाग सतर्क है. लेकिन एक साथ कई जगह समस्या होने पर परेशानी हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है