जर्जर तार से की जा रही बिजली की आपूर्ति
सड़क के किनारे लोगों के घरों तक नंगा तार से बिजली की सप्लाई की जा रही है.
अंधराठाढ़ी . प्रखंड के बरैय टोल में सड़क के किनारे लोगों के घरों तक नंगा तार से बिजली की सप्लाई की जा रही है. आंधी-तूफान में बिजली का तार टूटकर गिरने की संभावना से लोग भयभीत हैं. राहगीरों के लिए भी यह बिजली तार संकट उत्पन्न कर सकता है. समस्या को लेकर उपभोक्ता बिजली विभाग को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके है. बावजूद विभाग द्वारा समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बरैय टोल में तकरीबन पचास उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है. हल्की हवा चलते ही तार के निकट से चिंगारी निकलने लगता है. वहीं ब्रह्म स्थान के समीप आंधी-तूफान में बिजली का पोल टूट कर गिर गया है. जिसे नहीं बदला गया है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शीघ्र ही केबलिंग कराया जाएगा.