बारिश से शहर के सभी फीडर की बिजली चार घंटे बाधित
मौसम के बदले मिजाज की असर से रविवार की सुबह हुई बारिश के कारण शहर के सभी 6 फीडर की लाइन लगातार चार घंटे तक बाधित रही.
मधुबनी. मौसम के बदले मिजाज की असर से रविवार की सुबह हुई बारिश के कारण शहर के सभी 6 फीडर की लाइन लगातार चार घंटे तक बाधित रही. सुबह में इतने देर तक बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हो रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि बारिश के साथ अगर हवा तेज आती है तो सुरक्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. ताकि कहीं अगर तार टूटने पर दुर्घटना नहीं हो. उन्होंने कहा कि सुबह में पानी बंद होने के बाद जैसे ही लाइन को चालू किया गया कि 11 हजार लाइन में दो जगह इन्स्युलेटर पंक्चर हो गया. जिसे दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है