मधुबनी. बिजली विभाग हर घर स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गंभीर हो गई है. सभी उपभोक्ताओं को अब अपने घर में स्मार्ट मीटर लगाना पड़ेगा. जो उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान विवाद करेंगे उनकी बिजली काट दी जाएगी. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि पिछले दिन सिमरी पंचायत में उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी के साथ विवाद कर मीटर लगाने से रोक दिया. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता स्थल पर जाकर उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे की जानकारी दी. लेकिन उपभोक्ता मानने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने जन प्रतिनिधि के सहयोग से मीटर लगाने का काम किया. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि पिछले दिन झंझारपुर डिविजन में कुछ जगहों पर उपभोक्ता के द्वारा मीटर लगाने वाले कर्मियों को बंधक बना लिया गया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी कर्मियों को छुड़ाया गया. उन्होंने कहा कि अब अगर कोई उपभोक्ता मीटर लगाने वाले कर्मी के साथ गलत व्यवहार करेगा तो उनकी लाइन काटकर उसको काली सूची में डाल दिया जाएगा. अभी तक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों 18 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि मधुबनी डिविजन में पड़ने वाले सभी 2 लाख 10 हजार उपभोक्ताओं के घर दिसंबर महीने तक स्मार्ट मीटर लगा देने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है