Madhubani News. इश्यूलेटर हुआ क्रैक तो आठ घंटे तक बाधित रही बिजली

शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बुधवार की रात सभी छह फीडरों में कम से कम आठ से नौ घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:41 PM
an image

Madhubani News. मधुबनी: शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. आये दिन किसी न किसी परेशानी को लेकर घंटों विभिन्न फीडरों का लाइन बाधित हो रहा है. बुधवार की रात सभी छह फीडरों में कम से कम आठ से नौ घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही. अधिकारी समस्या को सुनते तक नही. सोशल मीडिया पर लोग समस्या से अधिकारी को अवगत करा अपनी परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. छह फीडर का एक साथ लाइन गुल बीते बुधवार के रात शहर में एक साथ सभी छह फीडर का लाइन गुल हो गया. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दो बजे रात में शहर के पावर ग्रिड को मिलने वाले 33 हजार लाइन में लगे इंस्यूलेटर क्रैक हो गया. जिस कारण ग्रिड की लाइन बंद हो गई. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया है कि बीते बुधवार की रात 33 हजार लाइन में खराबी आ जाने के कारण पावर ग्रिड में सप्लाई बंद हो गई. जिसकी वजह से शहर के सभी 6 फीडर में रात दो बजे से गुरुवार की सुबह 8 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. लगातार आठ से नौ घंटे तक बिजली नहीं मिलने के कारण लोग बेहाल हो गये. पानी को बेहाल रहे लोग लाईन नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हुई. एक दर्जन नल जल की यूनिट से लोगों को पानी नही मिला. जिसके कारण लोगों को सुबह में पानी को लेकर काफी कठिनाई हुई. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर ग्रिड तक मिस्त्री द्वारा जांच की गयी. तब जाकर मधुबनी पावर ग्रिड के नजदीक लगे इंस्यूलेटर के भीतर में क्रैक हुआ पाया गया. क्रैक इंस्यूलेटर को बदलने के बाद शहर के सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. लेकिन हवाई अड्डा फीडर व ओल्ड फीडर में फ्यूज की समस्या होने के कारण इन दोनों फीडर में दो घंटे देर से बिजली की आपूर्ति बहाल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version