केबल जलने से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित
मंगरौनी फीडर से जुड़े बीएन झा कॉलोनी के एक डिटीआर का केबल जल जाने के कारण तकरीबन दो सौ उपभोक्ताओं को 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
मधुबनी. मंगरौनी फीडर से जुड़े बीएन झा कॉलोनी के एक डिटीआर का केबल जल जाने के कारण तकरीबन दो सौ उपभोक्ताओं को 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. उपभोक्ता उषा झा, उदय कुमार झा, सुनीलचंद्र मिश्र ने कहा कि सुबह से ही बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विभाग को फोन कर रहा हूं. लेकिन विभाग के कर्मी फोन रिसीव भी नहीं कर रहे हैं. उपभोक्ता उषा झा ने कहा कि लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हो गया है. वहीं शहर के भच्छी फीडर के 11 हजार लाइन में इन्स्युलेटर पंक्चर हो जाने के कारण कोसी फीडर में भी 3 घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा है कि एक साथ कई जगह फॉल्ट हो जाने के कारण उसे दुरुस्त करने में समय लग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है