20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगरौनी फीडर में तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में आए दिन बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ता को जूझना पर रहा है.

मधुबनी. बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में आए दिन बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ता को जूझना पर रहा है. मंगलवार को विद्युत उपशक्ति केंद्र में लगे स्विच को बदलने के लिए सुबह में शहर के सभी फीडर की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. पिछले कुछ दिनों से शहर के उपभोक्ता को 15 से 17 घंटे ही बिजली मिल रही है. कई फीडर में तो 8 से 10 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. सबसे अधिक परेशानी मंगरौनी फीडर के उपभोक्ताओं को हो रही है. इस फीडर में प्रत्येक दिन किसी न किसी कारण से बिजली बाधित हो रही है. मंगलवार को भी मंगरौनी फीडर के कई डीटीआर में फ्यूज की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण संकटमोचन कॉलोनी, हार्ट हॉस्पिटल रोड, लहेरियागंज, चभच्चा चौक में जहां तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही वहीं कोसी फीडर में भी फ्यूज की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ता अजय कुमार सिंह, शिवन कुमार, नंदन कुमार ने कहा है कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से पहले राशि ले लेती है. लेकिन बिजली देने के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से बिजली पर खर्च बढ़ गया है. बार-बार लाइन कटने से हो रही अधिक खपत उपभोक्ताओं ने कहा कि बार-बार लाइन कटने के कारण राशि की खपत अधिक हो रही है. बिजली विभाग के पूर्व अभियंता ने कहा कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक समान में जब बिजली दी जाती है तो वह ज्यादा लोड लेती है. कुछ मिनट के बाद उसका लोड कम हो जाता है. लेकिन बार-बार लाइन कटने से बिजली की खपत बढ़ जाती है. इसी वजह से उपभोक्ता का अधिक राशि कट रहा है. क्या कहते है अभियंता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान कहा है कि बिजली आपूर्ति कब बाधित हो जाएगी कहा नहीं जा सकता. एक फीडर पर अधिक लोड होने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है. जब तक दूसरा फीडर नहीं बनेगा तब तक समस्या बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें