बकाया राशि नहीं जमा करने वालों की कटेगी बिजली

बिजली विभाग के मधुबनी डिवीजन द्वारा दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रत्येक महीने की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:15 PM

मधुबनी . बिजली विभाग के मधुबनी डिवीजन द्वारा दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रत्येक महीने की जाती है. बिजली विभाग के मधुबनी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि मधुबनी डिविजन से तीन लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. जिसमें से लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. शेष 2 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने खपत के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है. तीन हजार उपभोक्ता वैसे है जो बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जो उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनकी लाइन काटकर आरसीडीसी कर दिया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि मार्च महीने तक 60 करोड़ रुपये डिविजन को वसूल करने का लक्ष्य दिया गया है. जनवरी महीने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभाग ने टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों में वसूली की जा रही है. साथ ही जिस उपभोक्ता के यहां पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है उन्हें तत्काल पॉश मशीन से बिल निकाल कर दिया जाता है. अगर उपभोक्ता ऑनलाइन बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें छूट भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version